सुपौल , दिसम्बर 20 -- सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में नशामुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर शराब पकड़ने और उसे नष्ट करने के क्रम में पुलिस और स्थानीय नागरिकों के बीच झड़प हो गयी, जिसमे भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस बल को दो-तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी।
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
सुपौल जिले के पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि इस मामले में त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरहा गाँव में देशी शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की और उसके विर्निमाण स्थल पर कई गैलेन कच्चा मादक पदार्थ (जावा) बरामद और उसे विनष्ट किया। इस कार्रवाई के बाद वापस लौटने के क्रम में पुलिस को उग्र ग्रामीणों का सामना करना पड़ा, जहाँ उग्र भीड़ ने उन्हें घेरने का प्रयास किया और बाद में पुलिस टीम एवं पुलिस वाहन पर मिट्टी, ईंट आदि फेंकने लगे। ऐसी स्थिति में पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ एवं जानमाल की सुरक्षा के उद्देश्य से 02-03 राउंड हवाई फायरिंग की गयी तथा उपस्थित उग्र भीड़ को तितर-बितर कर सकुशल वापस लौट गयी। इस प्रकरण में 02 पुलिस कर्मियों को हल्की चोट आई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित