सुपौल , अक्तूबर 12 -- बिहार में सुपौल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को दो आवारा और पागल कुत्तों ने 36 लोगों को काट लिया है, जिसकी वजह से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राघोपुर थाने के अन्तर्गत रेलवे ढाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर सड़क के किनारे खड़े 06 लोगों को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया । कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को राघोपुर रेफ़रल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर दीपक गुप्ता ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है और उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन की पहली खुराक दी।

पुलिस ने बताया एक इसी प्रकार अन्य घटना में मधुबनी जिले की ओर से आया एक पागल कुत्ता मरौना थाने के बेलही गांव में पहुंच गया जहां उसने 6 लोगों को काट लिया। बाद में वही कुत्ता निर्मली थाने के निर्मली बाजार पहुंचा और वहां पर 24 लोगों को काट लिया । सभी घायलों को निर्मली के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया है ।

बहरहाल दोनों कुते अभी पकड़े नहीं गए हैं इसलिए इलाके के लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित