सुपौल , अक्टूबर 20 -- दीपावली के पावन और शुभ अवसर पर भारत- नेपाल की मित्रता और सीमा पर आपसी सौहार्द का एक सुंदर उदाहरण देखने को मिला।

इस अवसर पर 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट गौरव सिंह के नेतृत्व में भीमनगर चेकपोस्ट पर नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के अधिकारियों और जवानों को मिठाई वितरित की गई। यह पहल दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर 45वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने एपीएफ के अधिकारियों और जवानों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच पारंपरिक सहयोग और समन्वय को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

इस दौरान 45 वी वाहिनी से द्वितीय कमान अधिकारी, जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव और सुमन सौरभ समेत सहायक कमांडेंट राहुल कुमार, एपीएफ उप- पुलिस अधीक्षक गणेश पांडेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित