सुपौल , अक्टूबर 22 -- बिहार में सुपौल जिले के भारत- नेपाल सीमा पर तस्करी पर रोक लगाने में जुटी 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुये बुधवार को 144 लीटर नेपाली शराब और एक नाव जब्त की है।

यह कार्रवाई नाका ड्यूटी के दौरान स्पर संख्या 1600 के पास कोसी नदी के किनारे की गई।

इस संबंध में वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तस्करों द्वारा नेपाल से नदी के रास्ते भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की योजना बनाई गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुये सहायक उप- निरीक्षक भारत भूषण के नेतृत्व में एक नाका दल गठित किया गया और संदिग्ध स्थान पर टीम को तैनात किया गया।

टीम के सदस्य जब चिन्हित स्थान पर निगरानी कर रहे थे, तभी एक नाव स्पर की ओर आती दिखाई दी। नाव को किनारे लगाकर एक संदिग्ध व्यक्ति उस पर रखा सामान उतारने लगा, लेकिन जैसे ही उसने एसएसबी के जवानों को देखा, वह सामान छोड़कर कोसी नदी में छलांग लगाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुये फरार हो गया।

नाका दल ने विधिवत तरीके से सामान की तलाशी ली, जिसमें 480 बोतल (कुल 144 लीटर) नेपाली शराब बरामद की गई। इसके साथ ही एक नाव भी जब्त की गई। जब्त किये गये सामान को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिये रतनपुरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा तस्करी रोकने के लिये लगातार गश्ती और निगरानी अभियान चलाये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित