सुपौल , जनवरी 26 -- बिहार के सुपौल जिले में रविवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी नेओर ने नाका ड्यूटी के दौरान 63 लीटर नेपाली शराब जब्त करते हुये एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय आसूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ संख्या 229 के पास नाका लगाया गया था। इसी दौरान नेपाल से भारत की ओर अवैध रूप से प्रवेश कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 210 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू कुमार, निवासी ग्राम मैनी, जिला मधुबनी के रूप में हुई है। बरामद शराब, मोटरसाइकिल और आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद थाना अंधरामठ, मधुबनी को सौंप दिया गया। कार्रवाई में सहायक उप- निरीक्षक युवराज सहित अन्य जवान भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित