सुपौल , जनवरी 07 -- बिहार के सुपौल जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को आग लगने की तीन घटनाओं में कुल छह घर जलकर राख हो गये, जिससे करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के गुरधरिया गांव में आग लगने से तीन परिवारों के चार घर पूरी तरह जल गये। घटना के समय घरों में कोई मौजूद नहीं था। आसपास खेल रहे बच्चों ने आग की लपटें देख शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बीरपुर और प्रतापगंज से पहुंची दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घरों में रखे सभी कीमती सामान के साथ चार बकरियां और एक मवेशी जलकर मर गये।

दूसरी घटना भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव की है, जहां आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

वहीं, करजाइन थाना क्षेत्र के दहगामा गांव में आग लगने से एक घर जल गया। इस घटना में गृहस्वामी के 70 हजार रुपये नकद समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये।

पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सभी घटनाओं को मिलाकर करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित