सुपौल, नवंबर 29 -- बिहार में सुपौल जिले की पुलिस ने अपराध नियंत्रण के सघन प्रयास में विशेष अभियान के तहत 187 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 99 को जेल भेज दिया गया है।

सुपौल के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शरथ आर एस ने यूनीवार्ता को बताया कि नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण जिले में अवैध गतिविधियां देखने को मिलती रहती हैं और इसकी रोक के लिए प्रत्येक महीने निर्धारित तिथि को जिले की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलाती है।

श्री शरथ ने बताया कि इस बार के अभियान में कुल 187 अभियुक्तों को पकड़ा गया और उनमें से 99 को जेल भेजा गया है। इस दौरान 182 लोगों के खिलाफ वारंट भेजे गए, जिनमें 177 को गैर जमानती और तथा पांच को जमानती वारंट भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित