, Dec. 23 -- सुपौल, 23 दिसंबर (वार्त) बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में 12 दुकानों में आग लगने से 15 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयीपुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सदर थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में सोमवार की रात आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने आसपास की अन्य 11 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब 15 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित