सुपौल , जनवरी 13 -- बिहार में सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में डूब कर दो बच्चियों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के करजाइन थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के वार्ड नंबर एक में एक घर के समीप तालाब के किनारे कुछ बच्चियां खेल रही थी।इस क्रम में प्रीति प्रिया (11) और खूशबू कुमारी (09) खेलते-खेलते तालाब गिर गयी। अन्य बच्चियों के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे और दोनों ही बच्चियों को बेहोशी अवस्था में तालाब से बाहर निकाला। बच्चियों को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित