सुपौल , अक्टूबर 17 -- बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि भपटियाही थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था ।इसी क्रम एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहन से 4200 बोतलें ( 420 लीटर) प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सूरज कुमार और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बेगूसराय जिले के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक शरथ ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप सहित पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित