सुपौल, अक्तूबर 07 -- बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सुपौल जिले के जिन पांच विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में चुनाव होना है, उनके 1880 में से 91 मतदान केंद्र कोसी तटबंधों के अंदर है और वहां मतदाताओं को जल मार्ग से पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन नावों का प्रबंध करेगा।

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने आज जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से सुपौल विधानसभा क्षेत्र में 38, पिपरा विधानसभा क्षेत्र में 43 एवं निर्मली विधानसभा में 10 मतदान केंद्र है।

श्री कुमार ने कहा कि मुख्य कोसी नदी के पश्चिमी भाग में छत्तीस मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर आने जाने के लिए नाव की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। इस व्यवस्था की वजह से मतदान के दिन सुपौल जिले के बहुत से मतदाता लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने के साथ नौकायन का भी आनंद लेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोसी तटबंधों के भीतर छह चलंत(पोर्टेबल) मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें पांच सुपौल विधानसभा क्षेत्र में और एक निर्मली विधानसभा क्षेत्र में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित