सुपौल , दिसंबर 06 -- बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरियाही पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी जगदीश ठाकुर निर्मली बाजार से अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इस दौरान जरौली गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफ़र कर दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित