पटना , जनवरी 02 -- बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से शुक्रवार को बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन मुकुल सहाय ने शिष्टाचार मुलाकात की और इस दौरान राज्य में ग्रामीण बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण को लेकर अहम चर्चा हुई।

चेयरमैन श्री सहाय ने सुपौल जिले के परसरमा और लौकाहा में बिहार ग्रामीण बैंक की नई शाखायें खोलने का प्रस्ताव रखा, जिस पर वित्त मंत्री श्री यादव ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों व छोटे उद्यमियों को लाभ होगा।

बैठक में पटना स्थित बैंक मुख्यालय के निर्माण के लिये सरकारी भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया गया। इस पर वित्त मंत्री ने संबंधित विभाग को शीघ्र भूमि चिन्हित कर आवंटन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये।

मुलाकात के दौरान वरीय प्रबंधक अजय कुमार, प्रबंधक मुकेश कुमार और निशेष कुमार भी उपस्थित थे। प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री यादव को नव वर्ष की शुभकामनायें दीं और राज्य के वित्तीय विकास में सहयोग का भरोसा जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित