सुपौल , दिसंबर 04 -- बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भपटियाही थाना के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर कंटेनर ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इस घटना में पिकअप वैन का चालक शाहील मलिक गंभीर रूप से घायल हो हो गया । स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित