सुपौल , अक्टूबर 15 -- बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने यहां बताया कि करजाइन थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान एक चार चकिया वाहन से 900 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस सिलसिले में धीरज मेहता, शंभू शर्मा और रमन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों लोग करजाइन थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के वार्ड 1 के रहने वाले है।इस मामले में करजाइन थाना में इन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित