सुपौल , दिसंबर 03 -- बिहार में सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को डेढ़ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जदिया पंचायत के वार्ड संख्या 15 में दीपनारायण मंडल गांजा का कारोबार करता है। इस सूचना के आधार पर दीपनारायण मंडल के घर छापेमारी की गयी। मौके से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया।

सूत्रो ने बताया कि इस सिलसिले मे दीपनारायण मंडल के विरूद्ध मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित