, Oct. 19 -- सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाने के अंतर्गत रविवार को एन एच 27 पर हरियाही गांव के समीप सड़क दुघर्टना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पुलिस सूत्रों ने बताया राजस्थान के चूरू जिला के सुजानगढ़ निवासी महेश मंडल अपने मोटरसाइकिल से एन एच 27 के रास्ते सिलीगुड़ी जा रहा था, इस क्रम हर्ष पेट्रोल पम्प के समीप सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को उसने टक्कर मारी दी, जिनमें से दो की मौत इलाज के दौरान हो गई और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है ।

पुलिस ने कहा कि इस हादसे में मोटरसाइकिल से घायल तीनों बच्चों को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था, लेकिन एक बच्चे की मौत वहीँ इलाज के दौरान हो गई। दो घायल बच्चों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) भेजा गया लेकिन वहां पहुंचते ही दूसरे बच्चे की मौत हो गई। तीसरे बच्चे का इलाज अस्पातल में चल रहा है ।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों कि पहचान हरियाही पंचायत के वार्ड संख्या 8 रामप्रसाद मंडल के पुत्र मनीष कुमार (8) और अर्जुन मंडल के पुत्र सुमन कुमार(6) के रूप में हुई है ।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित