सुपौल, नवंबर 13 -- सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दिन 14 नवम्बर को जिला मुख्यालय के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आदेश निर्गत कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि मतगणना संबंधित सोसल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुपौल जिले के अन्तर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य बी एस एस कालेज में आयोजित किया गया है। इस केंद्र पर निर्मली, सुपौल, छातापुर , त्रिवेणीगंज और पिपरा विधानसभा सभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है।

श्री कुमार ने बताया कि असमाजिक अथवा अवांछित तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मतगणना केंद्र के बाहर पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा -163 लागूकर दी गई है ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के शस्त्र को प्रतिबंधित रखा गया है। राजनीतिक दलों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित