सुपौल , नवंबर 18 -- बिहार में सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में बीती देर शाम एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। घटना बीरपुर के सीतापुर गांव के वार्ड संख्या- 10 की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने रामप्रसाद देव की हत्या कर फरार हो गये।

इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वे स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

उधर मृतक के परिजनों ने दावा किया है कि रामप्रसाद का अपने गोतिया लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। उन्हें आशंका है कि उसी रंजिश के चलते सोची- समझी साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है।

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिये हैं और विवाद से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखते हुये जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी शरथ आरएस ने यहां बताया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुये तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही हत्या की साजिश का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित