सुपौल, अक्तूबर 25 -- बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाने के अन्तर्गत शनिवार को एक मिनी बंदूक कारखाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया गुप्त रूप में सूचना प्राप्त हुई थी कि राघोपुर थाने के तुरकाही में वार्ड संख्या एक में गणेश ठाकुर के यहां मिनी बंदूक कारखाना चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और गणेश ठाकुर के घर की पुलिस घेराबंदी कर उसके घर की तलाशी ली गई ।
श्री शरथ ने बताया कि तलाशी के क्रम में गणेश ठाकुर के घर से पांच देसी कट्टा,एक देसी पिस्तौल ,तीन कारतूस बरामद किए गए है । इसके अतिरिक्त हथियार बनाने के उपकरण इलेक्ट्रीक ड्रील मशीन -1 , इलेक्ट्रीक ग्राइन्डर -1 , हेक्शा ब्लेड चलाने बाला औजार -1 ,कटर -2 ,रेती- 3, पिलाश - 1, बैरल बनाने बाला पाइप - 4 , हथौड़ा - 2 ,सुम्मा -9, छैनी - 3 ,सरसी-2, मोती मशीन -1 , रिपीट 100 ग्राम और लौहा ठोकने बाला पिट्ठू -1 बरामद किया गया है ।इस मामले में मकान मालिक गणेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है ।
श्री शरथ ने कहा कि अभियुक्त ने पूछा ताछ के दौरान हथियार खरीद - बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है ।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रसर कारवाई की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित