सुपौल , दिसंबर 10 -- बिहार के सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र में 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
नशीले पदार्थ को नेपाल सीमा के नजदीक कोसी नदी तटीय क्षेत्र में बालू के नीचे प्लास्टिक के बोरों में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सूचना मिली थी कि स्तंभ संख्या 221/1 के पास धरहारा पलार इलाके में गांजे की बड़ी खेप छिपाई गई है। सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों और कुनौली थाने की टीम ने छापेमारी की, जिसमें छिपाकर रखा गया गांजा बरामद कर लिया गया।
बरामद नशीले पदार्थ को आगे की कार्रवाई के लिये कुनौली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तस्करों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित