विंडहोक , जनवरी 03 -- सुने विटमैन नेपाल में 18 जनवरी से होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप ग्लोबल क्वालिफायर में नामीबियाई टीम की कप्तानी करेंगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, ग्लोबल क्वालिफायर नामीबिया के लिए एक ऐतिहासिक मौका है। नामीबिया अभी तक कभी भी किसी भी प्रारुप में महिला विश्व कप में हिस्सा नहीं बन पायी है। वह पहली बार क्वालीफाई करके नया इतिहास रचने का प्रयास करेगी।

नामीबिया ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई, जहां वह शीर्ष दो में रही, यह उसकी क्षेत्रीय खेल में उसकी लगातार तरक्की को दिखाता है। यह टूर्नामेंट इस साल के आखिर में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2026 के लिए फाइनल क्वालिफायर तय करेगा।

नामीबिया महिला टीम इस प्रकार है:- सुने विटमैन, नाओमी बेंजामिन, अर्रास्टा डियरगार्ड्ट, केली ग्रीन, मेजरली गोरासेस, विक्टोरिया हमुन्येला, यास्मीन खान, एवलीन केजारुकुआ, मेकेले मुवाटाइल, विल्का मुवाटाइल, बियांका मैनुअल, सिल्विया शिहेपो, साइमा तुहाडेलेनी, एडेल वैन जाइल और लेह-मैरी विसर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित