भुवनेश्वर , दिसंबर 25 -- ओडिशा के रेत मूर्तिकार एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने सेब और रेत के साथ सबसे बड़ा सांता क्लॉज़ बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ़ इंडिया ने इसे ''दुनिया का सबसे बड़ा सेब और सांता क्लॉज़ की रेत कलाकृति" नाम की शानदार मान्यता दी है। यह कलाकृति क्रिसमस के मौके पर ओडिशा में पुरी के नीलाद्री समुद्र तट पर बनाई गई थी। यह विशाल कलाकृति 60 फीट लंबी, 22 फीट ऊंची और 45 फीट चौड़ी है, जो कला, स्थिरता , रचनात्मकता और त्योहार की भावना का एक अनोखा मेल है जिसे श्री पटनायक के नेतृत्व में उनके सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के 30 छात्रों की सक्रिय भागीदारी से बनाया गया था। करीब 1.5 टन सेब का इस्तेमाल करके बनाई गई इस कलाकृति को 24 दिसंबर, 2025 को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई।

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ़ इंडिया ने अपनी मुख्य संपादक और संस्थापक सुषमा नार्वेकर के ज़रिए ईमेल से श्री पटनायक को बधाई दी और एक डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किया, जिसमें रेत कला को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उनके लगातार प्रयासों की सराहना की गई तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत के रूप में उनकी भूमिका को मान्यता दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित