मुंबई , नवंबर 09 -- प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर एवं बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने अपनी मां जरीन खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सुजैन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां जरीन को 'सबसे अच्छी दोस्त, ईश्वर और जीवन' के रूप में याद किया। उन्होंने अपने भावपूर्ण संदेश में अपनी मां के अटूट प्रेम और उनकी सीख को याद किया। उन्होंने लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरे ईश्वर, मेरी जिंदगी... हमारी खूबसूरत मां... आप हमेशा हमारी मार्गदर्शक रहेंगी।"जरीन खान के परिवार में उनके पति वरिष्ठ अभिनेता संजय खान और उनके चार बच्चे- सुजैन, सिमोन, फराह अली खान और जायेद खान हैं।
सुजैन की बहन फराह अली खान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत मां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
जरीन का 7 नवंबर को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित