शिमला , नवंबर 09 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ने अपने ननिहाल मंझेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने पांच साल कार्यकाल के दौरान हमीरपुर जिले की उपेक्षा की।

श्री सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायक जीते, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के इस गृह जिले से एक भी मंत्री नहीं बना। पिछली सरकार के समय में हमीरपुर में एक भी नई निर्माण परियोजनाओं के लिए एक नई ईंट तक नहीं रखी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में रखे गए शिलान्यास और निर्माणाधीन कार्यों को आगे तक नहीं बढ़ाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''सांसद अनुराग ठाकुर झूठ बोलने की बीमारी से ग्रस्त हैं। वह हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर जनता को गुमराह करते रहते हैं। मैंने संयुक्त प्रगतशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से इस मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दिलाई थी। पूर्व भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे विपिन सिंह परमार विधानसभा में इसका जवाब दे चुके हैं।''श्री सुक्खू ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है कि इस कॉलेज को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान मार्च 2014 में मंज़ूरी मिली थी और पूर्व यूपीए सरकार ने इसके लिए 190 करोड़ रुपये का बजट भी प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार के दौरान हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी, लेकिन जोलासपाड़ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में एक ईंट भी नहीं रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित