चंडीगढ़ , जनवरी 24 -- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को पार्टी के उद्योग एवं व्यापार विंग के अध्यक्ष और पार्टी के खजांची एन.के.शर्मा के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उद्योग और व्यापार इकाई की कोर कमेटी की घोषणा कर दी है।

व्यापार और उद्योग विंग के प्रधान एन. के. शर्मा ने बताया कि नवगठित की जा रही इस विंग की कोर कमेटी में उद्योग और व्यापार विंग के साथ संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें एडवोकेट हरीश राय हांडा पूर्व विधायक, श्री अमित कपूर अमृतसर, श्री कमल चेतली लुधियाना, श्री आर. डी.शर्मा लुधियाना, राजिंदर सिंह मारवाहा अमृतसर, श्री प्रेम कुमार अरोड़ा मानसा, रंजीत सिंह खुराना फगवाड़ा, गुरमीत सिंह कुलार लुधियाना, श्री संजीव शौरी बरनाला, श्री संजीव तलवाड़ होशियारपुर, परमजीत सिंह मक्कड़ रोपड़, हरजीत सिंह सी.ए मोहाली, एडवोकेट परमवीर सिंह सन्नी और श्री प्रेम वलैचा के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित