शिमला , अक्टूबर 09 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि 21,115 मिड-डे कामगारों के मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह किया जा रहा है।
इसी प्रकार 877 एसएमसी अनुबंध और स्वयंसेवक (सीएंडवी) शिक्षकों के मानदेय भी 15,509 से बढ़ाकर 16,009 रुपये किये जा रहे हैं और 833 एसएमसी व्याख्याताओं एवं डीपीई के मानदेय भी 500 से 19,378 रुपये किये जा रहे। 491 एसएमसी टीजीटी के भी वेतन में 500 की वृद्धि की गयी, जिससे अब उन्हें 19,378 रुपये किया गया, जबकि 62 एसएमसी जेबीटी को अब 13,762 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही 31 जल वाहकों के भी वेतन में 500 रुपये बढ़ोतरी की गयी, जिससे अब उन्हें 5,500 प्रति माह मिलेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा दिहाड़ी कामगारों और अंशकालिक श्रमिकों की दैनिक मजदूरी में 25 रुपये की वृद्धि की गयी है, जिससे यह 425 रुपये प्रतिदिन हो गयी है। सिलाई प्रशिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये और 1,399 पंचायत चौकीदारों के मानदेय में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जिससे यह 8,500 रुपये प्रति माह हो गया है।
970 राजस्व चौकीदारों को अब 6,300 रुपये मिलेंगे, जबकि 3,304 लंबरदारों को 300 रुपये की वृद्धि के बाद 4,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि की है। 1,000 रुपये की वृद्धि के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को अब 25,000 रुपये प्रति माह और उपाध्यक्ष को 19,000 रुपये मिलेंगे।
जिला परिषद सदस्यों को अब 500 रुपये की वृद्धि के साथ 8,300 रुपये मिलेंगे, जबकि पंचायत समिति अध्यक्ष को 600 रुपये की वृद्धि के साथ 12,000 रुपये और उपाध्यक्ष को 9,000 रुपये मिलेंगे।
जिला परिषद सदस्यों के मानदेय में 3000 रुपये की वृद्धि की गयी है और अब उन्हें 7,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत प्रधान को 300 रुपये की वृद्धि के साथ अब 7,500 रुपये और उप-प्रधान को 5,100 रुपये तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को 600 रुपये की वृद्धि के साथ 2,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
नगर निगम के महापौर का मानदेय भी 1,000 रुपये बढ़ाकर 25,000 रुपये, उप महापौर का मानदेय 1,000 रुपये बढ़ाकर 19,000 रुपये तथा पार्षद का मानदेय 1,000 रुपये बढ़ाकर 9,400 रुपये कर दिया गया है।
नगर परिषद के अध्यक्ष को अब 600 रुपये की वृद्धि के साथ 10,800 रुपये, उपाध्यक्ष को 500 रुपये की वृद्धि के साथ 8,900 रुपये तथा पार्षदों को 500 रुपये की वृद्धि के साथ 4,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
नगर पंचायत प्रधान को अब 600 रुपये की वृद्धि के बाद 9,000 रुपये, उप-प्रधान को 400 रुपये की वृद्धि के साथ 7,000 रुपये तथा सदस्यों को 300 रुपये की वृद्धि के साथ 4,500 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे।
राज्य सरकार ने विशेष पुलिस अधिकारियों का मानदेय 300 रुपये, आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय 12,750 रुपये तथा आईटी शिक्षकों का मानदेय 500 रुपये प्रति माह बढ़ा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित