नयी दिल्ली , अक्टूवर 29 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर त्वरित चेतावनी उपलब्ध कराने के लिए डॉप्लर वेदर रडार और समुचित संख्या में स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है।

राज्य सूचना विभाग के अनुसार श्री सुक्खू ने यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात के दौरान उनसे राज्य में समुचित संख्या में स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करने के साथ ही डॉप्लर वेदर रडार उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि भौगोलिक परिस्थिति, वैश्विक ऊष्मीकरण एवं मौसम में परिवर्तन के कारण प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है और इसके कारण राज्य में व्यापक स्तर पर नुकसान हो रहा है।

श्री सुक्खू ने किन्नौर जिला में एक डॉप्लर वेदर रडार और प्रदेश में 150 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसकी स्थापना से पूरे राज्य को मौसम को लेकर अग्रिम चेतावनी प्रणाली का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अगला मानसून सीजन शुरु होने से पहले राज्य को यह सुविधा स्थापित करने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने देश के मौसम डेटा को केंद्र द्वारा अधिसूचित अग्रिम चेतावनी एजेंसियों के डेटा के साथ एकीकृत करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इससे एकीकृत जानकारी एवं समयबद्ध अग्रिम चेतावनी मिलने में सुगमता होगी। उन्होंने कांगड़ा-हमीरपुर जोन में भूकंपीय प्रयोगशाला एवं डेटा विश्लेषण केंद्र स्थापित करने का भी आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित