सुकमा , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पावारास में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के तीनों विकासखंडों से चयनित 45 छात्र-छात्राओं ने पाँच विभिन्न विधाओं में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान नाटक, प्रश्नमंच, विज्ञान सेमिनार और पश्चिम भारत विज्ञान मेला जैसी विधाएं शामिल थीं। बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कोन्टा के शुभो हलधर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मधु यादव ने द्वितीय और विष्णु ने तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में कोन्टा विकासखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुकमा विकासखंड द्वितीय और छिन्दगढ़ विकासखंड तृतीय स्थान पर रहा।
पश्चिम भारत विज्ञान मेला में कोन्टा की दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सुकमा के हितेश ने द्वितीय और कोन्टा के सेमला राकेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। सामूहिक विधा में सुकमा के रवि-भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छिन्दगढ़ की शिवांगी-रेणुका द्वितीय और कोन्टा की कुंती-गीता तृतीय स्थान पर रहीं। विज्ञान सेमिनार में भविष्य, नैंसी, पलक एवं जी. सान्वी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विजेता का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य टी.डी. दास के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में इको क्लब, गणित एवं विज्ञान समूह के छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में दिव्या, खंहन बनपेला, भारती कश्यप, वैशाली झंवर, पुरन नवरतन एवं ओमलता सोनकर जैसे अनुभवी शिक्षकों ने अपनी सेवाएँ दीं। इस अवसर पर एपीसी प्रदीप नायर, रजनीश सिंह, सीताराम सिंह राणा, गौरव सिंह, गंगाधर राणा सहित जिले के तीनों विकासखंडों के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित