अंबिकापुर, अक्टूबर 22 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दरिमा थाना क्षेत्र के मैनपाट स्थित कालीघाट के पास बुधवार शाम एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से कई लोग घायल हो गये। घायलों के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के हादसा शाम करीब सात बजे तब हुआ। हादसे के समय संत समाज के लोग गोवर्धन पूजा के आयोजन से लौट रहे थे। तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित