सुकमा , जनवरी 06 -- सुकमा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नवीन कैंप गोगुंडा, थाना केरलापाल के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का एक बड़ा हथियार डम्प बरामद किया है। इस डम्प में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है।

पुलिस अधीक्षक सुकमा के कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पांच जनवरी को गोगुंडा क्षेत्र के जंगलों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए इस डम्प का पता चला। बरामद सामग्री में एक देशी कट्टा, .315 और .303 राइफल के जिंदा राउंड, 12 बोर के राउंड, टेलिस्कोप, लगभग आठ किलो गन पाउडर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नकली वर्दी, कॉर्डेक्स वायर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल है।

पुलिस के अनुसार, यह सामग्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से छिपाकर रखी गई थी। लगातार चल रहे अभियानों से नक्सल संगठन को भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास के मार्ग पर आने तथा पुनर्वास योजनाओं में शामिल होने की अपील की है।

यह कार्यवाही जिला पुलिस बल सुकमा द्वारा की गई। सभी सामग्री बरामद करने के बाद सुरक्षा बल सकुशल अपने कैंप लौट आए। नक्सल उन्मूलन के लिए जिले में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित