सुकमा , नवम्बर 16 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चिंतागुफा और भेजी थाना क्षेत्र के बीच स्थित करीगुंडम के घने जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की टीम को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक समूह करीगुंडम के जंगलों में सक्रिय है। इसी आधार पर पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने घेराबंदी तलाशी अभियान शुरू किया, तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलायीं। लगभग एक घंटे चली मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री और पिट्ठू बैग बरामद किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित