सुकमा , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादी संगठन से जुड़े दो सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर तीन लाख रुपये और दूसरे पर दो लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित था।
पुलिस के अनुसार दोनों नक्सली गोमगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की तैयारी में आए हुए थे। कल शुक्रवार को मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर डीआरजी सुकमा, थाना चिंतलनार पुलिस एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम ने 06 नवंबर 2025 को ग्राम भीमापुरम और आसपास के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ में उनकी नक्सली पहचान की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान ताती बंडी (35) पिता स्व. ताती हड़मा (मिलिशिया कमांडर), इनामी राशि तीन लाख, निवासी ग्राम गोमगुड़ा, थाना पामेड़, जिला बीजापुर। वहीं पदाम हड़मा (45), पिता स्व. पदाम हांदा (डीएकेएमएस अध्यक्ष), ईनामी राशि दो लाख, निवासी ग्राम गुंडराजगुड़ा, थाना पामेड़, जिला बीजापुर के रुप में हुयी है।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसमें नौ नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच जिलेटिन रॉड, लगभग 45 फीट कोर्डेक्स वायर, लगभग 55 मीटर बिजली वायर तथालगभग 14 फीट फ्यूज वायर।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह सामग्री सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आईईडी लगाने के लिए रखी गई थी। पुलिस ने इनसे प्राप्त सामग्री को जब्त कर थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित