सुकमा , अक्टूबर 31 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुकमा जिला मुख्यालय पर 'एका मिर्राना एकता एवं सद्भावना दौड़' का आयोजन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के नेतृत्व में आयोजित इस विशाल दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों और सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता और सद्भाव का संदेश फैलाया।
यह दौड़ मस्तानपारा स्थित तिराहे से प्रारंभ हुई और मुख्य मार्गों से होती हुई नगर पालिका कार्यालय स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के नारों से सुकमा की सड़कों को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार पटेल के महान योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व और दूरदृष्टि से भारत की एकता और अखंडता की नींव मजबूत की। उनके प्रयासों के बिना देश की वर्तमान तस्वीर संभव नहीं थी।
इस अवसर पर डीएफओ अक्षय दिनकर भोसले, भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, महिला आयोग सदस्य दीपिका सोरी, नगर पालिका अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम सहित वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और हर परिस्थिति में सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस आयोजन को जिले में शांति और एकता की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि 'एका मिर्राना एकता दौड़' केवल एक आयोजन नहीं बल्कि नई पीढ़ी को एकता और भाईचारे की प्रेरणा देने का सशक्त मंच है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित