सुकमा , अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के डब्बकोंटा गांव में 9वीं की छात्रा ने प्रेम प्रसंग को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बाद खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस ने आज बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है कि 28 सितंबर को दशहरे की छुट्टी पर घर लौटी छात्रा माड़वी अनिता शुक्रवार को बैंक का काम बताकर अगले दो दिन तक घर नहीं लौटी। सोमवार को परिजनों ने उसे गोंदपल्ली इलाके से वापस लाया, जहां प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर मां ने उसकी पिटाई की।

इसके बाद अनिता खेत की ओर चली गई जहां शाम को मां ने उसे बैठे देखा। रातभर न लौटने पर अगली सुबह रिश्तेदारों ने खोजबीन की तो महुए के पेड़ से उसका शव लटकता हुआ मिला। गांववालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सुकमा अधीक्षिका पद्मलता रेड्डी ने बताया कि मंगलवार को मौत की सूचना मिलने के बाद वे गांव पहुंची, लेकिन परिजनों ने कुछ भी कारण नहीं बताया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया है। वहीं, सुकमा डीईओ जीआर मांडवी ने छात्रा की आत्महत्या की घटना से अनभिज्ञता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित