सुकमा , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना एर्राबोर पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो नक्सल सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मरईगुड़ा, पटेलपारा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करने की फिराक में हैं। इस पर उपनिरीक्षक बलराम बघेल के नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम रवाना की गई, जिसने तलाशी अभियान के दौरान दो नक्सल सप्लायरों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारम चंन्द्रा पिता स्व. कारम कन्ना (38) एवं सोड़ी एंका पिता स्व. सोड़ी मुत्ता (40), दोनों निवासी ग्राम मरईगुड़ा, पटेलपारा थाना एर्राबोर, जिला सुकमा के रूप में की गई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से चार जिलेटिन रॉड, छह डेटोनेटर, छह मीटर कोर्डेक्स वायर, फटाके, तीन लकड़ी के स्पाइक, लगभग 100 ग्राम बारूद एवं 10 नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित