सुकमा , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर के नक्सल प्रभावित कोंटा इलाके के बण्डा बेस कैंप में बुधवार को जिला पुलिस बल (डीआरजी) के एक जवान की तीन वर्षीय पुत्री की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।
मृतक की पहचान डीआरजी जवान कवासी हुर्रा की पुत्री कवासी तबिता के तौर पर हुयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार अपराह्न एक बजे घटित हुयी। घटना के समय तबिता कैंप परिसर के पीछे बने एक तालाब के किनारे अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल-खेल में वह तालाब के किनारे पहुँच गई और पैर फिसलने से पानी में गिर गई। आस-पास मौजूद किसी व्यक्ति को इस घटना का पता नहीं चल सका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित