सुकमा , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की ओर से लगाए प्रेशर कुकर अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में धमाका होने से एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार अपराह्न एक बजे एक जंगली पहाड़ी पर हुई, जब केरलापाल पुलिस थाना की सीमा के तहत नए बने गोगुंडा सिक्योरिटी कैंप से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और डिस्ट्रिक्ट फोर्स की एक टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी।

पुलिस अधीक्षक सुकमा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के तुरंत बाद साथी जवानों ने मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा घेरा बनाया और मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया। प्रारंभिक उपचार के बाद जवान की स्थिति स्थिर बताई गई है और वे खतरे से बाहर हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें बेहतर और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर ले जाया जा रहा है।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि विस्फोट सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना का हिस्सा था, जिसे त्वरित प्रतिक्रिया और सीमित ब्लास्ट इंपैक्ट के कारण बड़ा नुकसान टल गया। थाना फूलबगडी पुलिस ने घटना के संबंध में माओवादियों और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और सुरक्षा-विरोधी गतिविधियों के विभिन्न प्रावधानों के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित