सुकमा , अक्टूबर 30 -- निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ में जिला प्रशासन ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई करते हुए स्वामी विवेकानंद परिसर में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

प्रशासन के अनुसार, पावारास बीएलओ गणेश यादव, रामाराम बीएलओ मंगतूराम मोर्य और कुम्हाररास बीएलओ मनीष बांधे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था, जिसके चलते उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। संबंधित अधिकारियों को दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि दिए गए स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए गए तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार अम्बर गुप्ता, सहायक प्रोग्रामर सौरभ उप्पल सहित मास्टर ट्रेनर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन ने दोहराया कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित