सुकमा, अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित जनपद कार्यालय में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गयी, जिसमें कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गये।

प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। कार्यालय परिसर से अचानक धुआं उठता देखा गया। कुछ ही मिनटों में आग ने एक कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासियों और कार्यालय कर्मचारियों ने तत्काल बाल्टियों में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

स्थानीय ग्रामीण रमेश कुर्रे ने बताया, "हमने देखा कि कार्यालय से काले धुएं के गुबार उठ रहे हैं। हम तुरंत मदद के लिए पहुंचे। आग बहुत तेजी से फैल रही थी और फाइल-दस्तावेज तेजी से जल रहे थे।"घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम विजय प्रताप खेस और थाना प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की दो टीमें घटनास्थल पर तैनात की गईं, जिन्होंने लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित