सुकमा , अक्टूबर 02 -- सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के गांव सलातोंग में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान रवा सोना के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक अक्टूबर की रात्रि लगभग 08:30 बजे अज्ञात लोगों ने रवा सोना को उसके घर से बाहर बुलाकर, लाठी-डंडों से हमला किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना किस्टाराम की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। हत्या के कारण और अपराधियों की पहचान के लिए विभिन्न सुरागों पर काम चल रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित