सुकमा , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भेज्जी और पूवर्ती स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दर्जा प्रदान किया गया है। इस उन्नयन से इस पहाड़ी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हज़ारों निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

कोंटा ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेश कुमार चंद्राकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया,"राज्य शासन से स्वीकृति मिलने के बाद दोनों केंद्रों को 10-10 बेड की क्षमता के साथ उन्नत किया जाएगा। जल्द ही यहाँ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।"यह कदम स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जिन्हें अब तक सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भी दूरस्थ जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था।

ग्राम पूवर्ती के एक निवासी सोमलू माड़ी ने कहा कि अब प्रसूति के मामले हों या आपातकालीन स्थितियाँ, हमें तुरंत इलाज मिल सकेगा। इससे हमारा समय और पैसा दोनों बचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित