बैतूल , जनवरी 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में जंगली सुअर के शिकार के लिए खेत में अवैध रूप से बिछाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 9 जनवरी को ग्राम पानबेहरा की है। हिडली रोड स्थित एक खेत की मेड़ पर 30 वर्षीय अर्जुन कुमरे का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। प्रारंभ में सिर से खून बहने के कारण हत्या की आशंका जताई गई। सूचना पर मौके पर सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी और डॉग स्क्वॉड ने जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथ-पैर पर करंट के प्रवेश और निकास के निशान मिलने से स्पष्ट हुआ कि अर्जुन की मौत बिजली के करंट से हुई है।

जांच के दौरान सामने आया कि ग्राम पानबेहरा निवासी उमेश कवड़े (26) ने अपने खेत में जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए अवैध रूप से बिजली का करंट फैलाया था। आरोपी ने अर्जुन को घर से बुलाकर खेत की मेड़ पर खुले तार लगाने को कहा था। इसी दौरान अर्जुन करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर जी.आई. तार, लोहे की खूंटियां और बांस का डंडा जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा कि खेतों में अवैध रूप से बिजली का करंट फैलाना गंभीर और खतरनाक अपराध है, जिससे मानव जीवन और पशुओं दोनों को खतरा होता है। उन्होंने आमजन से ऐसी गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। इस कार्रवाई में टीआई विजय सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे और एएसआई संतोष चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित