सीहोर , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तड़के सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर करीब 25 मिनट तक जारी रही। बारिश से सीहोर शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों और गलियों में पानी भर गया।
सुबह हुई इस बारिश से लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली और वातावरण में हल्की ठंडक घुल गई। जिले में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी और शुष्क हवा के कारण उमस बनी हुई थी, लेकिन आज की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय हो रही बरसात रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी जिससे गेहूं, चना और मसूर जैसी फसलों की बुवाई में किसानों को सहूलियत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के असर से सीहोर समेत आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित