रांची , नवंबर 17 -- झारखंड के रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में आज सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के "सम्मान सह समापन समारोह" का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई। इसके बाद कोल इंडिया गीत का सामूहिक प्रस्तुतीकरण किया गया, डीएवी गांधीनगर के बच्चों द्वारा मनमोहक स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार एवं बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता के तहत पिछले तीन महीनों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर आधारित एक विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिससे सभी ने इस अभियान की निरंतरता और व्यापकता को समझा।
इसके उपरांत सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार ने स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से 'विजिलेंस' जैसे विषय को भी आकर्षक और सहभागिता पूर्ण बनाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप, अत्यंत सराहनीय रही और यह अभियान कर्मचारियों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने व्यापक पैमाने पर किए गए वृक्षारोपण की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ हमसे बेहतर पर्यावरण में जीवन व्यतीत करें।
आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निलेंदु कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि जागरूकता के लिए ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है, वहीं सतर्कता एक आदत है जिसे व्यवहार में लाना पड़ता है। उन्होंने कर्मचारियों से नियमों और प्रक्रियाओं के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह अभियान अत्यंत व्यापक स्तर पर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष कुल 1150 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो सीसीएल परिवार के मानवीय मूल्यों और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान "विजी ज्ञान वॉल्यूम-2" पुस्तक का विमोचन भी सीएमडी, निदेशकगण तथा सीवीओ द्वारा किया गया। समारोह में सतर्कता महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले "सीसीएल के लाल", "सीसीएल की लाडली", सीसीएल के कर्मी, विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित अधिकारी तथा विभागों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सीसीएल कर्मचारियों के बच्चों को भी उनकी प्रतिभा और सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह में सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति भी दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पद्मश्री (डॉ) अशोक चक्रधर, श्री सुंदर कटारिया, कुमार बृजेंद्र, शंभु शिखर तथा अंकिता सिंह की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस प्रकार सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 का समापन समारोह सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक सभी पहलुओं को जोड़ते हुए अत्यंत सफल एवं यादगार सिद्ध हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित