रांची , दिसंबर 06 -- झारखंड की राजधानी रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीसीएल के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. आशा लकड़ा को सीवीओ पंकज कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत के साथ हुई। इसके बाद डॉ. आशा लकड़ा, सीवीओ पंकज कुमार तथा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों ने मुख्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित