रांची , नवंबर 29 -- झारखंड के रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में आज एक भव्य "सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नवंबर 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवानिवृत्त साथियों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में ससम्मान विदा किया गया। सीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों से कुल मिलाकर आज 129 कर्मियों को गरिमापूर्ण तरीके से विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान सीसीएल मुख्यालय में एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव, भावनाएँ और यादें साझा कीं।
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं- अमल कुमार पाठक, मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम), ईएंडएम, जेएसएसपीएस विभाग, संजय कुमार सरकार, कार्यालय अधीक्षक, सुरक्षा विभाग, उबोध राम, वरीय डी.ई.ओ., सुरक्षा विभाग, मीना देवी, लिपिक ग्रेड-II, प्रणाली विभाग; मो. आबुल अंसारी, सहायक पर्यवेक्षक, ट्रांसपोर्ट, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कारी देवी, सफाई मेट, कल्याण एवं सेवा विभाग।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ, जेएसएसपीएस नवीन कुमार झा उपस्थित रहे। श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि "सीसीएल परिवार के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि हमारे 129 साथियों ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी से कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ हैं और जीवन के इस नए अध्याय के लिए अच्छे स्वास्थ्य, सुख और सक्रियता की शुभकामनाएँ देते हैं।"समारोह में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित