रांची , नवम्बर 10 -- झारखंड के रामगढ़ जिले के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा रजरप्पा क्षेत्र में महिला कर्मियों के साथ एक संवादात्मक कार्यक्रम "नारी शक्ति के संग चाय पे चर्चा" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. विनय रंजन तथा सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अवसर विशेष पर महाप्रबंधक, रजरप्पा क्षेत्रराजीव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और क्षेत्र में कर्मचारी-केन्द्रित पहलों के प्रति निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम सीसीएल की महिला कर्मचारियों के लिए एक संवाद मंच के रूप में आयोजित किया गया, जहाँ उन्होंने अपने अनुभव, चुनौतियाँ और विभिन्न परिचालन क्षेत्रों में अपने योगदान साझा किए।
कार्यालय सहायक, अभियंता, ड्रिल ऑपरेटर, चिकित्सक और तकनीकी कर्मी सहित 50 से अधिक महिला कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महिला कर्मचारियों से संवाद करते हुए डॉ. विनय रंजन ने कोल इंडिया की उत्पादकता और संचालन उत्कृष्टता को सशक्त बनाने में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोल इंडिया में लगभग 20,000 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं, जो देश के एक प्रमुख उद्योग क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान एवं अनुकरणीय सेवा के लिए महिला कर्मचारियों को डॉ. विनय रंजन, निदेशक (मानव संसाधन), कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा सम्मानित किया गया।
महिला कर्मचारियों ने कोल इंडिया की सहयोगपूर्ण एवं प्रोत्साहनकारी कार्यसंस्कृति के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हें पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर सशक्त बनाया है।
इस अवसर पर हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल ने कहा कि कंपनी एक प्रगतिशील, सुरक्षित और समावेशी कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ महिलाओं को समान अवसर और सम्मान मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित