सीवान , दिसंबर 23 -- बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को सीवान जिले के सिसवन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया सिंह, को चालीस हजार रूपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि सीवान जिले के जीवीनगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव निवासी और परिवादी सुनील कुमार ने पटना ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया सिंह के द्वारा सिसवन थाना कांड संख्या-309/25 में उसकी बहन का नाम केस से हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर पटना ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता बिप्लव कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त कन्हैया सिंह को चालीस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए सिवान-रघुनाथपुर रोड में महाराणा प्रताप चौक स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे मुजफ्फरपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित