दमिश्क , नवंबर 18 -- सीरिया और रूस के सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए सोमवार को दक्षिणी सीरिया में मिलिट्री पॉइंट्स और साइट्स का दौरा किया।
सीरियाई डिफेंस अथॉरिटीज़ के मीडिया और कम्युनिकेशंस डायरेक्टरेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस दौरे का मकसद दक्षिणी इलाके में ज़मीनी हालात का आकलन करना था , हालांकि वे किन खास जगहों पर गए, इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।
यह दौरा सीरियाई डिफेंस अथॉरिटीज़ के चीफ, मुरहाफ अबू कसरा की दमिश्क में रूस के फर्स्ट डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर यूनुस-बेक येवकुरोव की लीडरशिप में एक बड़े रूसी मिलिट्री डेलीगेशन से मुलाकात के एक दिन बाद हुआ। सीरियाई डिफेंस अथॉरिटीज़ ने कहा कि मीटिंग में मिलिट्री कोऑपरेशन और कोऑर्डिनेशन को मज़बूत करने के तरीकों पर फोकस किया गया, ताकि दोनों देशों के साझा हितों को पूरा किया जा सके।
सीरिया और रूस ने हाल ही में फिर से सक्रिय बातचीत शुरू की है, जिसमें दोनों तरफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-दूसरे देशों का दौरा किया है। गत 15 अक्टूबर को,सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शरा ने इस साल की शुरुआत में पद संभालने के बाद रूस का अपना पहला आधिकारिक दौरा किया। गत 28 अक्टूबर को, अबू कसरा ने संयुक्त सैन्य मामलों को लेकर रूस के रक्षा आंद्रे बेलौसोव से मुलाकात की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित